चीन में इमारत गिरी, 70 लोग मलबे में दबे

Last Updated 08 Mar 2020 06:02:43 AM IST

चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत गिरने से 70 लोग मलबे में दब गए।


दक्षिण-पूर्व चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत ढह गई। इमारत के मलवे से एक घायल महिला को निकालते राहत एवं बचावकर्मी।

सरकारी मीडिया के मुताबिक इस होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमितों को पृथक रखने के लिए किया जा रहा था।

यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत स्थित 80 कमरों के होटल की इमारत शाम करीब साढ़े सात बजे गिरी। बाद में बचाव दल ने 33 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 70 लोग अब भी मलबे में दबे हैं। एजेंसी ने बताया, होटल में उन लोगों को पृथक कर रखा गया था जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।

शिन्हुआ के मुताबिक बचाव एवं राहत कार्य के लिए 147 सदस्यीय दल को भेजा गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।

कोरोना वायरस से इनसानों में संक्रमण की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन के ही वुहान शहर में हुई थी और अब तक इससे दुनिया में करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment