कोरोना वायरस से ईरानी सांसद की मौत

Last Updated 08 Mar 2020 05:59:59 AM IST

ईरान में कोरोना वायरस के चलते शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55) की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी।


ईरानी सांसद सांसद फतेमह रहबर

एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

उन्होंने बताया, ईरान में इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है।

ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं।

वायरस का संक्रमण ईरान के सभी 31 प्रांत में फैल गया है।
 

एएफपी
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment