कोरोना वायरस : ईरान में 21 और लोगों की मौत
ईरान में कोरना वायरस से शनिवार को 21 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 145 पर पहुंच गई।
![]() कोरोना वायरस : ईरान में 21 और लोगों की मौत |
वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1076 मामले सामने आए हैं और देश में संक्रमितों की संख्या 5823 हो गई है। वहीं, दुनियाभर में इस बीमारी से मौत और प्रभावितों के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 94 देशों और क्षेत्रों में शनिवार को सुबह नौ बजे तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,988 हो गई जिनमें 3,491 मृतक भी शामिल हैं। ईरान का ताजा आंकड़ा जोड़ने के बाद मृतक संख्या 3512 जबकि प्रभावितों की संख्या 103064 पर पहुंच गई।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनोश जहांपोर ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस की ताजा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया, संक्रमित 1669 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हांगकांग और मकाऊ क्षेत्रों को छोड़कर चीन में इस विषाणु के कारण कुल 3,070 लोगों की मौत हो गई है और इसके संक्रमण के कुल 80,651 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार शाम पांच बजे से संक्रमण के 99 और 28 लोगों की मौत के मामले सामने आए है।
चीन के बाहर विभर में इसके कुल 21,337 मामले दर्ज किए गए है जिनमें से 421 लोगों की मौत हो गई है।
| Tweet![]() |