विश्व में कोरोना वायरस से 3282 लोगों की मौत, 2241 नए मामले: WHO

Last Updated 06 Mar 2020 09:54:29 AM IST

दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अब तक 3,282 लोगों की मौत हो गई है। जबकि डब्ल्यूएचओ के नए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में गुरुवार तक 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई है।


कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था जिसके बाद यह विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि कोरोना वायरस से विश्व में 3,282 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार गुरुवार तक कोरोना वायरस के 2,241 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,333 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में पांच देशों, क्षेत्रों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का पहला मामला सामने आया है।     

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस ए गेब्रियेसस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए विस्तृत दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर जोर दिया था। 

डब्ल्यूएचओ ने जनवरी के अंत में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।

वार्ता
जेनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment