चीन में कोरोना से अब तक 2,835 लोगों की मौत

Last Updated 01 Mar 2020 05:58:32 AM IST

चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 47 और लोगों की मौत होने से इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर शनिवार को 2,835 हो गई।


चीन में कोरोना से अब तक 2,835 लोगों की मौत

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया, 47 लोगों की मौत और 427 लोगों के इससे संक्रमित होने के नए मामले सामने आए हैं। चीन  में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 79,251 हो गई है। चीन में हुबेई में 45 और पेइचिंग एवं हेनान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
इस बीच, सियोल में कोरिया रोग नियंतण्रएवं रोकथाम केंद्र ने एक बयान में बताया, दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के शनिवार को 594 और मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू और उत्तरी ग्योंगसांग में सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। देश में इसके कुल मामले बढ़ कर अब 2,931 हो गए हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शीर्ष पार्टी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे देश में इस विषाणु का संक्रमण रोकने में नाकामयाब रहे तो इसके ‘गंभीर परिणाम’ होंगे।

वाशिंगटन से मिली खबर के अनुसार अमेरिका ने शुक्रवार को अपने देशवासियों के लिए परामर्श जारी किया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण बढने के मद्देनजर इटली की गैर-जरूरी यात्रा न करें। कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक ऐसे अमेरिकी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दूसरे संदिग्ध मामले की पुष्टि की है जिसने कोई यात्रा नहीं की और जो किसी ज्ञात बीमार व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया। इससे देश में इसके संक्रमण की आशंका पैदा हो गई है।
नहीं लौट रहे चीनी पर्यटक : इंडोनेशिया के मशहूर पर्यटक द्वीप बाली में छुट्टियां मनाने गए चीन के सैकड़ों पर्यटक स्वदेश लौटने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का भय है। दुनियाभर में पैर पसार रही इस महामारी के मद्देनजर इंडोनेशिया ने इस महीने चीन से आने और वहां जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

एएफपी
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment