रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया

Last Updated 06 Feb 2020 03:24:07 AM IST

गाजा पट्टी से इस्राइली बस्तियों को पूरी रात निशाना बनाए जाने के बाद इस्राइल ने बुधवार तड़के हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने यह जानकारी दी।


इस्राइल ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ‘पश्चिम एशिया शांति योजना’ घोषित किए जाने के बाद यह पहला संघर्ष है। हालांकि, फिलिस्तीन ने इस योजना को सिरे से खारिज कर दिया है। इस्राइली सेना ने बताया, उसने हमास के हथियार निर्माण केंद्र को निशाना बनाया और इससे गाजा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह संघर्ष हमास नियंत्रित इलाके से रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारे से हमला करने और पश्चिमी तट पर हिंसक प्रदर्शन शुरू होने के बाद हुआ।

उल्लेखनीय है कि हमास शासकों और इस्राइल के बीच बनी अनौपचारिक सहमति के तहत हाल के महीनों में गाजा पट्टी में अपेक्षाकृत शांति थी लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले हफ्ते इस्राइल का पक्ष लेती योजना पेश किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया।
राकेट हमले के मद्देनजर सेना ने कहा, वह इस हमले को बहुत गंभीरता से ले रही है और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। वहीं बुधवार को फिलिस्तीन प्रशासन ने इस्राइल से सब्जी, फल, पेय पदार्थ और मिनरल वाटर के आयात पर रोक लगाने की घोषणा की। यह सितम्बर में इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच शुरू व्यापार युद्ध की एक कड़ी है। उस समय फिलिस्तीन ने इस्राइल से बीफ का आयात रोक दिया था।

एएफपी
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment