कश्मीर पर मोदी ने ‘घातक गलती’ की : इमरान

Last Updated 06 Feb 2020 02:59:38 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर भारत के प्रधानमंत्री ने ‘घातक गलती’ की है।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (file photo)

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में ‘लेजिस्लेटिव असेंबली’ को संबोधित करते हुए खान ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चुनावों में पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाकर उन्होंने जनादेश प्राप्त किया था।

उन्होंने कहा, मोदी ने घातक गलती की है, ऐसी गलती जिससे वह पीछे नहीं हट सकते हैं..वह भारत को जहां लेकर गए हैं वहां से पीछे नहीं लौट सकते। हिंदू राष्ट्रवाद का जिन बोतल से बाहर निकल आया है और इसे वापस बोतल में नहीं रखा जा सकता है। खान ने दावा किया कि इन घटनाक्रमों से अंतत: कश्मीर आजाद हो जाएगा। पाकिस्तान में ‘कश्मीर एकता दिवस’ मनाने के दौरान उनका बयान सामने आया।

इस दौरान शीर्ष नेताओं ने कश्मीरी लोगों को समर्थन दिया है। पाकिस्तान में यह दिवस प्रति वर्ष पांच फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा, मेरा विश्वास है कि पांच अगस्त को मोदी की कार्रवाई के बाद कश्मीर आजाद हो जाएगा। अगर उन्होंने यह कदम नहीं उठाया होता तो हम इसे दुनिया के समक्ष उजागर करने में सफल नहीं होते।

इस बारे में दुनिया को सूचित करना ‘हमारी जिम्मेदारी’ बनती है। भारत ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा हासिल था।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment