राष्ट्रपति चुनाव : रिपब्लिकन के आयोवा कॉकस में जीते ट्रंप

Last Updated 05 Feb 2020 04:10:38 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा निर्वाचित होने से पहले रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अपने प्रतिद्वंदियों से मुकालबा कर रहे है और इसी कड़ी में सोमवार को हुए आयोवा कॉकस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

वहीं विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के आयोवा कॉकस के नतीजे तकनीकी परेशानी की वजह से मंगलवार तक घोषित नहीं किए जा सके।
रिपब्लिकन पार्टी के आयोवा कॉकस का चुनाव होने के साथ ही 2020 राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई है। डेस मोइंनेस रजिस्टर अखबार की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक ट्रम्प को पार्टी कॉकस में 95 प्रतिशत समर्थन मिला। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक ट्रंप को 97 प्रतिशत मत मिले वहीं आठ प्रतिशत परिसीमा में उन्होंने जीत दर्ज की। इलिनॉयस से प्रतिनिधिसभा के पूर्व सदस्य जो वाल्स को 1.4 फीसद मत मिले जबकि एक और प्रतिद्वंद्वी मैसाच्युसेट्स के पूर्व गवर्नर बिल वेल्ड को 1.2 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा। ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए बनाए गए आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, रिपब्लिकन पार्टी कभी इतनी एकजुट नहीं थी। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के करीब एक दर्जन प्रत्याशियों में से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए सोमवार रात को घंटो तक जमे लोगों को उस समय निराशा हाथ लगी जब चुनाव के नतीजे घोषित नहीं किए गए। राज्य के पार्टी पदाधिकारियों ने कहा, मंगलवार देर शाम को नतीजों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस देरी की वजह हैकिंग या हस्तक्षेप नहीं है। हालांकि, आधिकारिक नतीजे आने से पहले ही डेमोक्रेट के संभावित उम्मीदवारों पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन, वर्नमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स आदि ने जीत के दावे के किए।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रणाली में राजनीतिक दलों को सभी 50 प्रांतों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यह प्रक्रिया कॉकस या प्राइमरी के जरिए होती है। इससे राजनीतिक दल राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुनते हैं। प्राइमरी के विजेताओं को अंतत: डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियां अपना अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं। राष्ट्रपति पद के लिए नवम्बर 2020 में चुनाव होना है।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment