मोदी के बयान पर बिफरा पाक

Last Updated 31 Jan 2020 07:20:48 AM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान पाकिस्तान को नागवार गुजरा है कि युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान, भारत के सामने दस दिन से अधिक टिक नहीं पाएगा।


पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी

कश्मीर में आतंकवाद के संदर्भ में दिए गए मोदी के बयान को पाकिस्तान ने ‘दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के तनाव के बीच गैरजिम्मेदाराना और युद्धोन्मानदी’ करार दिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री के बयान को खारिज करता है।

उन्होंने कहा कि ‘यह बयान भारत की उपचार न हो सकने वाले पाकिस्तान संबंधी सनक और भाजपा सरकार व इसके नेतृत्व द्वारा अपनी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं से ध्यान हटाने की एक और कोशिश है।’

फारूकी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को भड़काने वाला बताया और भाजपा नेतृत्व की विचारधारा पर पाकिस्तान के पुराने विचारों को दोहराया।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment