ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए टास्क फोर्स गठित किया

Last Updated 30 Jan 2020 04:00:04 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया।


अमेरिकी मीडिया के अनुसार,‘‘ टास्क फोर्स प्रशासन को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने के अलावा इस बात को भी आशवस्त करेगा कि अमेरिका के लोगों का स्वास्थ्य और या की जानकारी दुरुस्त हो। ’’

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टीफन ग्रीशम के अनुसार स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव एलेक्स अजार द्वारा संचालित टास्क फोर्स ने सोमवार से अब तक तीन बैठक ले चुका है। ग्रीशम ने इस बात का भी संकल्प लिया है कि अमेरिका में संक्रमण का प्रभाव कम हो।

चीन में कोरोना वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 170 हो गया है।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment