ईरान ने यूक्रेनी विमान क्रैश का फिर किया खुलासा- एम1 मिसाइल का शिकार हुआ था विमान

Last Updated 21 Jan 2020 09:57:55 AM IST

ईरान के नागरिक उड्डयन विभाग ने दूसरी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया कि तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन एयरलाइंस का विमान मानवीय चूक के कारण टॉर एम1 मिसाइल का शिकार हुआ था।


इस दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गयी थी।

रिपोर्ट के अनुसार जमीन से हवा में मार करने वाली दो टॉर एम1 मिसाइलों से बोइंग 737-800 विमान को निशाना बनाया गया था। तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आठ जनवरी को स्थानीय समय 0612 बजे पर उड़ान भरने के बाद विमान का 8,100 फीट की ऊंचाई पर यातायात नियांण के साथ संपर्क खो गया था जिसके बाद वह एक सार्वजनिक पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के कारण ईरान ने गलती से यूक्रेनी एयरलाइंस के विमान को निशाना  बना दिया था जिसमें यूक्रेन, अफगानिस्तान, कनाडा, जर्मनी, ईरान, स्वीडन और ब्रिटेन के नागरिक सवार थे। इस हादसे में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गयी थी।

स्पूतनिक
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment