चीन ने तिब्बत में शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास

Last Updated 07 Jan 2020 01:20:01 AM IST

चीन की सेना ने भारत की सीमा से लगे ऊंचाई वाले तिब्बती क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है।


चीन ने तिब्बत में शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास (फाइल फोटो)

चीनी सेना ने टाइप 15 हल्के लड़ाकू टैंक और नए 155 एमएम वाहन पर रखी तोप को तैनात किया है। ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने रविवार को खबर दी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) तिब्बत सैन्य कमान ने नव वर्ष के अभ्यास को शुरू कर दिया है।

इसके तहत पीएलए ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा से लेकर सरहदी रक्षा मोर्चे की सीमा तक हेलीकॉप्टर, बख्तरबंद गाड़ियां, भारी तोपखाने और विमानों को मार गिराने वाली मिसाइलें तैनात की हैं।

भारत और चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किलोमीटर लंबी है जो अरुणाचल और सिक्किम तक से मिलती है। चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है।

एजेंसी
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment