जॉनसन की जीत के बाद लंदन में झड़पें

Last Updated 15 Dec 2019 07:03:45 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी की चुनावी जीत के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग सेंट्रल लंदन स्थित डाउनिंग स्ट्रीट में उतर आए और पुलिस के साथ झड़पें हुई।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (file photo)

व्हाइटहॉल के सेनोटाफ के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में भी घेराबंदी कर रखी थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भीड़ को काबू में करने का प्रयास करती नजर आ4 जिसके बाद झड़पें शुरू हुई। एक अन्य वीडियो में मध्य लंदन में पार्लियामेंट स्ट्रीट के निचले भाग में पुलिसकर्मी डंडों के साथ दिख रहे थे।

पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने या पिटाई  के लिए तैयार रहने की चेतावनी दे रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने विरोध प्रदर्शन को ‘अराजक’ बताया। गार्जियन ने बताया, संक्षिप्त झड़प के दौरान कम से कम एक प्रदर्शनकारी का चेहरा खून से लथपथ हो गया।

प्रदर्शनकारियों ने ‘नो टू बोरिस जॉनसन’, ‘नो टू जातिवाद एंड डीफाई टोरी रूल’ के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन के दौरान लाल धुएं का गुबार उड़ाया। उन्होंने  डाउनिंग स्ट्रीट से ट्राफलगर स्क्वायर तक तेज गति से मार्च किया। कई अन्य लोग मिलबैंक और हॉर्सफेरी रोड की ओर बढ़ने से पहले व्हाइटहॉल गये। लोगों को नारे लगाये, ’’हम एकजुट हैं, हम कभी भी पराजित नहीं होंगे।’’

बारिश शुरू होते ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ तितर-बितर होने लगी है लेकिन पुलिस की घेराबंदी जारी थी कंजव्रेटिव पार्टी के नेता जॉनसन ने समय से पहले कराये गये आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। मतदाताओं ने अगले साल 31 जनवरी तक देश को यूरोपीय संघ से बाहर होने का समर्थन किया है।

वार्ता
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment