अमेरिका और भारत के साझे रणनीतिक हित हैं : एस्पर

Last Updated 15 Dec 2019 06:59:44 AM IST

अमेरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने आगामी समय में चीन और रूस को शीर्ष दो चुनौतियां बताते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के साझे रणनीतिक हित हैं।


अमेरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर (file photo)

एस्पर ने ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर)’ में अपने संबोधन के दौरान कहा, अमेरिका अगले हफ्ते वाशिंगटन डीसी में भारत के साथ दूसरी टू-प्लस-टू मंत्री स्तरीय वार्ता की मेजबानी करेगा, जहां हम मजबूत होती हमारी साझेदारी को और आगे बढाएंगे क्योंकि दोनों देशों के साझे रणनीतिक हित हैं।

एस्पर 18 दिसंबर को पेंटागन में अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उसके बाद, वह और सिंह विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय जाएंगे, जहां वे विदेशमंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ के साथ भारत और अमेरिका की दूसरी 2अ 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में शामिल होंगे। एस्पर ने कहा, जैसा कि आप देख सकते हैं, भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त बनाए रखने का हमारा संकल्प बहुत दृढ है।

रक्षा मंत्री ने कहा, अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे स्थापित करने के लिए अमेरिका और इसके सहयोगी देशों ने कड़ी मेहनत की है। चीन के संदर्भ में उन्होंने कहा, हमने एक बड़ी शक्ति प्रतियोगिता के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है।

माशा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment