सूडान : कारखाने में लगी आग, 18 भारतीयों की मौत

Last Updated 05 Dec 2019 12:54:39 AM IST

सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर में भीषण विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और 130 घायल हो गए।


सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में आग लग गई।

भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ताजा लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार 18 भारतीयों की मौत हो चुकी है। कुछ लापता लोग मृतकों में शामिल हो सकते हैं जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि शव जले हुए थे।’ नई दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कारखाने में 68 भारतीय काम कर रहे थे। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

खातरूम में भारतीय दूतावास द्वारा 24 घंटे की एक हॉटलाइन +249-921917471 स्थापित की गई है। दूतावास सोशल मीडिया पर भी ताजा जानकारी दे रहा है। दूतावास ने बुधवार को उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की जो अस्पताल में हैं, लापता हैं या त्रासदी में बच गए हैं। आंकड़ों के अनुसार सात लोग अस्पताल में हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

 

भाषा
खार्तूम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment