ट्रंप महाभियोग की सार्वजनिक सुनवाई अगले सप्ताह से

Last Updated 07 Nov 2019 11:41:35 AM IST

हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ ने घोषणा की है कि पैनल की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग मामले की पहली सार्वजनिक सुनवाई अगले सप्ताह शुरू होगी।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शिफ ने बुधवार को एक ट्वीट में बताया कि वे यूक्रेन में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक विलियम टेलर और विदेश विभाग में उप सहायक सचिव के रूप में काम करने वाले यूक्रेन तथा रूस मामले के विशेषज्ञ जॉर्ज केंट से 13 नवंबर को सुनवाई करेंगे।

शिफ ने कहा कि यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच 15 नवंबर को गवाही देंगी।
 

यह घोषणा ट्रंप प्रशासन के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों द्वारा बंद दरवाजों में महाभियोग की जांच कर रहे यूएस हाउस पैनल्स के सामने गवाही देने के बाद आई है।

कैपिटल हिल में संवाददाताओं से बात करते हुए शिफ ने कहा, "जन सुनवाई से अमेरिकी जनता को अपने लिए गवाहों का मूल्यांकन करने, गवाहों की विश्वसनियता के बारे में खुद के संकल्प का मौका मिलेगा।"

किसी अज्ञात व्हिसिल व्लोवर की शिकायत पर हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने सितंबर के अंत में शुरू महाभियोग जांच की शुरू की थी।

ट्रंप ने किसी भी गड़बड़ी से इंकार किया है। व्हाइट हाउस ने महाभियोग जांच को अनुचित और अवैध बताया है।

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment