संयुक्त राष्ट्र ‘दिवालिया’ होने के कगार पर

Last Updated 10 Oct 2019 04:33:22 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि संघ नकदी की गंभीर संकट से जूझ रहा है और जब तक विश्व की कई सरकारें अपनी बकाया राशि चूकता नहीं करती तब तक सुधारात्मक कार्यों पर ग्रहण लगा रहेगा।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (फाइल फोटो)

गुटेरेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, महासचिव ने बकाया राशि देने के लिए सदस्य देशों को पत्र लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ करीब एक दशक के सबसे खराब संकट के दौर से गुजर रहा है। जो पैसे रिजर्व में रखे गए हैं वह इस माह के अंत तक खत्म हो जाएंगे और हम अपने स्टाफ और वेंडर्स को वेतन देने की स्थिति में नहीं रहेंगे।

संयुक्त राष्ट्र  के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने न्यूयार्क में नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों को बताया, 193 देशों में से 129 ने नियमित वाषिर्क भुगतान कर दिया है।

__SHOW_MID_AD_

सीरिया ने हाल ही में भुगतान किया है और शेष देशों से उम्मीद की जा रही है कि वे यथाशीघ्र पूर्ण भुगतान कर देंगे जिसकी सख्त जरुरत  है। डुजारिक ने कहा कि सदस्य देश समय से भुगतान कर देते हैं तो नकदी की संकट से बचा जा सकता है और वैश्विक स्तर पर चलाये जा रहे संयुक्त राष्ट्र के अभियान में रुकावट नहीं आएगी।

वार्ता
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment