कुरैशी ने कश्मीर पर यूएन को पत्र लिखा

Last Updated 26 Sep 2019 05:39:26 AM IST

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के वैधानिक मामले को पेश किया।


पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी (file photo)

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पत्र के साथ विस्तृत तथ्यात्मक दस्तावेज और अनुलग्नक संलग्न हैं जो पांच अगस्त को ‘अवैध, एकतरफा और दमनात्मक’ भारतीय कार्रवाई को उजागर करते हैं।

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया थ

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रहा है लेकिन भारत का कभना है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका ‘अंदरूनी मामला’ है। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद से कहा है कि हकीकत को स्वीकार करे और भारत विरोधी बयान बंद करे।

कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष वासिली नेबेन्जया को लिखे पत्र में कहा कि भारत की कारईवाई का उद्देश्य कश्मीर में ‘जनसांख्यिकीय स्थिति में बदलाव’ लाना है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment