जयशंकर ने बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद के निधन पर शोक जताया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद के निधन पर रविवार को शोक जताया।
![]() बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद |
अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद का ढाका के एक अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण रविवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि इरशाद को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।।
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद के आज निधन से काफी दुखी हूं। उन्हें भारत के साथ विशेष द्विपक्षीय संबंध और बांग्लादेश में उनकी सार्वजनिक सेवा में योगदान के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा।’’
जातीय पार्टी के प्रमुख और संसद में विपक्ष के नेता इरशाद को 22 जून को कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस का कहना है कि रविवार सुबह पौने आठ बजे पूर्व राष्ट्रपति ने अंतिम सांस ली। वह पिछले नौ दिन से अस्पताल के आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर थे।
| Tweet![]() |