नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 50 लोगों की मौत
नाइजीरिया में सोमवार को बेन्यू के दक्षिण-पूर्व में पेट्रोल (गैसोलाइन) ट्रैंकर में विस्फोट होने से 50 लोगों की मौत हो गई और अन्य 70 झुलस गए।
![]() नाइजीरिया : पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 50 लोगों की मौत |
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हादसे के बाद लोग टैंकर से पेट्रोल निकालने के लिए वहां जमा हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैसोलाइन ट्रक सड़क से फिसल कर पलट गया और ट्रक से निकलने वाले ईंधन को इकट्ठा करने के लिए स्थानीय लोग बाल्टियों के साथ वहां दौड़े, तो ट्रक में आग लग गई। आग ने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य झुलस गए।
टैंकर बेनुए प्रांत में आहुम्बे गांव से होकर जा रहा था। टैंकर जहां पलटा वहां रास्ते में कुछ दुकानें थीं। टैंकर से रिस रहे पेट्रोल को लेने के लिए स्थानीय निवासी घटनास्थल पहुंचे। लेकिन तभी टैंकर में विस्फोट हो गया। बेनुए प्रांत के फेडरल रोड सेफ्टी कमिशन सेक्टर कमांडर आलियू बाका ने बताया, हादसे की गंभीरता को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है क्योंकि बचाव अभियान अब भी जारी हैं। स्थानीय परिषद के एक प्रवक्ता ने घटना में 64 लोगों के मरने की बात कही है, हालांकि पुलिस ने इस संख्या की पुष्टि नहीं की है।
हमले में चार पुलिसकर्मी मरे : नाइजीरिया के दक्षिणी बायेल्सा प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर सोमवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया जिसमें पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक सोमवार तड़के कुछ अज्ञात बंदूकधारी अगुडामा-एक्पेटियामा क्षेत्र में एक पुलिस स्टेशन में अचानक घुसे और हमला कर दिया। इस हमले में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है, पुलिस स्टेशन में किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है। हमलावर पुलिस स्टेशन से कई राइफलें, कारतूस और पुलिस की वर्दी भी लेकर चले गए।
| Tweet![]() |