काबुल में तालिबान का हमला, 34 मरे

Last Updated 02 Jul 2019 06:11:43 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई और 68 से अधिक घायल हो गए।


काबुल में तालिबान का हमला

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, आतंकी उच्च सुरक्षा वाले पुल-ए-महमूद खान इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गए और स्थिति को नियंत्रित करने वहां पहुंचे सुरक्षा बलों के साथ फायरिंग शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आतंकियों ने पहले विस्फोटकों से भरी कार का विस्फोट किया और इसके बाद फायरिंग शुरू की।

यह क्षेत्र रक्षा मंत्रालय इमारत की एक शाखा, एक स्पोर्ट्स स्टेडियम, सूचना और संस्कृति मंत्रालय की एक शाखा और घरों के करीब है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धुएं का विशाल गुबार देखा गया।

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सोमवार को हमला उस वक्त हुआ जब अफगानिस्तान में शांति बहाली की वार्ता के लिए एक तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी प्रतिनिधि कतर में सांतवे दौर की बैठक कर रहे हैं।

एजेंसियां
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment