मोदी बोले, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध हैं जापान-अमेरिका-भारत

Last Updated 28 Jun 2019 09:43:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकतंत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए शुक्रवार को कहा कि जिस प्रकार ‘जय’ का अर्थ भारत में विजय होता है उसी प्रकार जापान-अमेरिका-भारत (जय) की रूपरेखा विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करने में कारगार सिद्ध होगी।


डोनाल्ड ट्रम्प, शिंजो आबे और नरेन्द्र मोदी

मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत, अमेरिका और जापान के बीच हुई त्रिपक्षीय मुलाकात के दौरान यह बात कही।

मोदी ने जापान के ओसाका शहर में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। मोदी ने हाल के चुनावों में जीत हासिल करने पर उन्हें और आबे को बधाई देने पर ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति जी हमें बधाई देने के लिए आपका शुक्रिया। हमारे लिए ‘जय’ (जापान, अमेरिका और भारत) का अर्थ है विजय- हम सभी तीनों राष्ट्र लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हम पिछली बार अर्जेंटीना में मिले थे। आज हमें दोबारा मिलने का अवसर मिला है, हमारे दृष्टिकोण को पहले से अधिक बल और विश्वास मिला है। मैं मानता हूं कि हमारे बीच उद्देश्यपूर्ण चर्चा होगी।’’

मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र को लेकर तीनों देशों के साझा हितों का भी उल्लेख किया। 

वार्ता
ओसाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment