हादसे के बाद अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौटे

Last Updated 26 Jun 2019 05:39:13 AM IST

प्रक्षेपण के दौरान हुई एक हालिया दुर्घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहला चालक दल मंगलवार को धरती पर लौट आया।


हादसे के बाद अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौटे

प्रक्षेपण के दौरान हुए हादसे के बाद रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम की वापसी को लेकर संशय बना हुआ था।
नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, रॉसकॉस्मोस के ऑलेग कोनोनेंको और कनाडा अंतरिक्ष एजेंसी के रिकॉर्ड होल्डर डेविड सेंट-जैक्स अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 2:47 बजे कजाकिस्ततान पहुंचे। नासा टेलीविजन पर इनके उतरने का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें वह तीनों कुर्सी पर बैठे दिख रहे थे। ऑलेग कोनोनेंको ने यहां पहुंचने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा, अंतरिक्ष से लौटने के बाद अब वह किसी भी तरह के मौसम का सामना करने को तैयार हैं।

कजाख्स्तान में अभी मौसम गर्म है। अक्टूबर में रूस के एलेक्से ओवचिनिन और अमेरिकी अंतरिक्षयात्री निक हेग को ले जा रहे सोयुज रॉकेट में प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद गड़बड़ी आने की वजह से उन्हें आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इसके बाद तीन दिसम्बर को पहली बार तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था।

एएफपी
जेज़काज़्गान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment