इमरान खान के लिए सांप की खाल से बनाई गई सैंडल जब्त

Last Updated 04 Jun 2019 06:47:32 AM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने यहां एक फुटवियर की दुकान से प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बनाई गई सांप की सैंडल जब्त की।


इमरान खान के लिए सांप की खाल से बनाई गई सैंडल जब्त

डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के नामाक मंडी इलाके में स्थित ‘अफगान चप्पल हाउस’ पर छापा मारा। दुकान के मालिक, नुरुद्दीन शिनवारी ने अपने बचाव में कहा कि सांप की खाल को अमेरिका से भेजा गया था और इनसे दुकान में ‘कप्तान चप्पल’ के दो जोड़े तैयार करने के लिए कहा गया था। एक सैंडल खाल भेजने वाले के लिए और दूसरी इमरान खान के लिए बनाने को कहा गया।

जिला वन अधिकारी वन्यजीव अलीम खान ने रविवार को डॉन न्यूज को बताया कि वन्यजीव विभाग जब्त किए गए फुटवेयर मैटेरियल के लिए सोमवार को एक सत्यापन प्रक्रिया शुरू करेगा। खैबर पख्तूनख्वा के पर्यावरण मंत्री इश्तियाक उरमुर ने कहा कि सांप की खाल से सैंडल बनाना गैरकानूनी है। उन्होंने कहा, चाहे किसी के लिए भी सैंडल बनाई जा रही हों, एक गैरकानूनी कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आईएएनएस
पेशावर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment