पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जनता बेहाल

Last Updated 04 Jun 2019 10:55:23 AM IST

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता को महंगाई ने बेहाल कर रखा है।




प्रतिकात्मक फोटो

मई माह में खाद्य पदार्थ और ईंधन के दामों में जोरदार बढ़ोतरी से मई में महंगाई की वार्षिक उपभोक्ता मुद्रास्फीति एक माह पहले की 8.82 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 9.11 प्रतिशत पर पहुंच गई।  

पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मई में मुद्रास्फीति की औसत दर 7.19 प्रतिशत रही। मई-19 में थोक मूल्य सूचकांक की महंगाई 1.43 प्रतिशत और संवेदनशील मूल्य सूचकांक 0.78 प्रतिशत उछल गया।  ब्यूरो के अनुसार मुद्रास्फीति को बढ़ाने में मुख्य रूप से ईंधन और खाद्य पदार्थ का योगदान रहा। 

आलोच्य अवधि में खाद्य पदार्थ में प्याज के दाम 77.52 प्रतिशत, तरबूज 55.73, टमाटर 46.11, नींबू 43.46 और चीनी 26.53 प्रतिशत मंहगी हो गई।

लहसुन 49.99, मूंग 33.65, आमें8. 99 और मटन के दाम 12.04 प्रतिशत बढ गए। अन्य खाद्य पदार्थ की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई।

ईंधन में गैस के दाम में 85.31 प्रतिशत पेट्रोल 23.63 प्रतिशत हाई स्पीड डीजल की कीमत में 23.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बस का किराया 51.16, बिजली 8.48 और मकान किराये में 6.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment