हिंदू चिकित्सक पर ईश निंदा का आरोप लगने के बाद हिंसा

Last Updated 30 May 2019 06:07:39 AM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू पशु चिकित्सक पर एक पवित्र पुस्तक के पन्ने फाड़कर उनमें दवा लपेटने का आरोप लगने के बाद भीड़ ने हिंदुओं की दुकानों को आग लगा दी।


हिंदू चिकित्सक पर ईश निंदा का आरोप लगने के बाद हिंसा (सांकेतिक चित्र)

मीडिया में आई खबरों के अनुसार हिंदू पशु चिकित्सक रमेश कुमार को ईश निंदा के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक स्थानीय मौलवी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

पाकिस्तान के ईश निंदा कानून के तहत इस्लाम का अपमान करने वाले को मृत्युदंड तक दिया जा सकता है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया, शिकायत के बाद कुमार को हिरासत में ले लिया गया।

प्रांत में मीरपुरखास के फुलाडयन नगर में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं की दुकानों को आग लगा दी और टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सक के क्लिनिक, एक दवाखाने और हिंदू समुदाय के लोगों की दो दुकानों को आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों द्वारा दुकानों में लूटपाट किए जाने की भी सूचना मिली है।

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment