जिंदा है आईएस सरगना बगदादी? 5 साल बाद सामने आया वीडियो

Last Updated 30 Apr 2019 09:58:13 AM IST

आतंकवादी समूह आईएस से संबंध सशस्त्र समूह ने अबू बकर अल बगदादी के जिंदा होने का का दावा करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया है।


जुलाई 2014 में उत्तरी इराक के मोसुल में अल-नूरी मस्जिद उपस्थिति के बाद उसका यह दूसरा वीडियो है।

अल-जीरा की रिपोर्ट के अनुसार 18 मिनट के इस वीडियो में क्रास के निशान वाले गलीचे पर बैठे हुये वह तीन लोगों को सम्बोधित करते हुए दिख रहा है। वह काले रंग का लबादा पहने हुए है। यह वीडियो काफी धुंधला है।

इस्लामिक स्टेट के फुरकान चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में बगदादी पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम बघौज गढ़ की लड़ाई का उल्लेख करते हुए दिखाया गया है।

एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप ने कहा कि उसने हाल ही में श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों पर भी बात करते हुए दिखाया गया है। उसने श्रीलंका में हुए आत्मघाती विस्फोटों को बघौज में अपने भाइयों का बदला बताया।

वार्ता
दमिश्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment