पाकिस्तान में तेल टैंकर-बस की भिड़ंत, 27 की मौत

Last Updated 22 Jan 2019 11:23:33 AM IST

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के हब शहर में सोमवार शाम हुई एक तेल टैंकर-कार की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है।


पाकिस्तान में तेल टैंकर-बस की भिड़ंत, 27 की मौत (फाइल फोटो)

स्थानीय मीडिया जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बेला क्रॉस क्षेत्र में एक बस तेल के  टैंकर से टकरा गयी जिसके कारण उसमें आग लग गयी।

आग में झुलसे यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच यात्रियों को कराची के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कराची अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो लोगों की सोमवार रात ही मौत हो गयी। मृतकों के शवों को डीएनए टेस्ट कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

उपायुक्त लासबेला शब्बीर मेंगल के अनुसार शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि दुर्घटना में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 16 लोग झुलस गये थे जिन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

बस कराची से पंजगुर जा रही थी। बस में 35 लोग सवार थे। तेज रफ्तार के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो गया और बस तेल के टैंकर से जा टकरायी और दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गये।

 

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment