भारत-पाक करें सार्थक वार्ता : गुटेरेस

Last Updated 20 Jan 2019 02:26:58 AM IST

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए अर्थपूर्ण बातचीत करेंगे।


संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (file photo)

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुटेरेस ने संवाददाताओं को बताया कि वह, ‘दोनों देशों के बीच संवाद के लिए भरपूर मदद की पेशकश कर रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इसमें सफलता के अब तक कोई संकेत नहीं मिले हैं।

भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार से हो रही आतंकवादी गतिविधियां और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकतीं।

दोनों देशों के बीच संवाद पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिहाज से भारत एवं पाकिस्तान दोनों महत्व रखते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देश सार्थक बातचीत करेंगे।’

कश्मीर की स्थिति पर पूछे गए पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर गुटेरेस ने कहा, ‘मानवाधिकारों की स्थिति के संबंध में, मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने हाल ही में बहुत विस्तृत रिपोर्ट पेश की है। इसलिए, संयुक्त राष्ट्र ने साफ तौर पर उस संबंध में अपना काम किया है।’

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment