पाकिस्तान के लिए ‘अति उन्नत’ युद्धपोत बना रहा चीन

Last Updated 03 Jan 2019 05:00:36 AM IST

चीन अपने ‘सदाबहार’ मित्र पाकिस्तान के लिए एक ‘अति उन्नत’ युद्धपोत बना रहा है।


पाकिस्तान के लिए ‘अति उन्नत’ युद्धपोत बना रहा चीन (सांकेतिक फोटो)

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर में ‘शक्ति संतुलन’ सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच एक बड़ा द्विपक्षीय हथियार समझौता हुआ था और पाकिस्तान ने इस तरह के चार अत्याधुनिक युद्धपोत चीन से खरीदने की घोषणा की थी। मौजूदा पोत इन्हीं में से एक है।

‘चाइना डेली‘ ने चाइना स्टेट शिपबिलिडिंग कॉरपोरेशन (सीएसएससी) को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि यह युद्धपोत आधुनिक खोजी एवं हथियार प्रणाली से लैस होगा। यह पोत रोधी, पनडुब्बी रोधी और वायु रक्षा अभियान में दक्ष होगा। यह निर्माणाधीन पोत चीनी नौसेना के अत्याधुनिक गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट का संस्करण है।

सीएसएससी ने हालांकि पोत के प्रकार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इस पोत का निर्माण शंघाई स्थित हुदोंग-झोंगहुआ पोत कारखाने में हो रहा है। चीन को इस्लामाबाद का ‘सदाबहार मित्र’ कहा जाता है और वह पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश है। दोनों देश संयुक्त रूप से जेएफ-थंडर का निर्माण भी कर रहे हैं।

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment