पाकिस्तान के हांगू में विस्फोट, 30 की मौत और 40 घायल

Last Updated 23 Nov 2018 03:40:01 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हांगू के लोवर ओरकजई इलाके में शुक्रवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गये और 40 अन्य घायल हो गये।


(फाइल फोटो)

स्थानीय समाचार चैनल ‘जियो टीवी’ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि यह विस्फोट ओरकजई एजेंसी के कलाया शहर में एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ। रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाले इस बम को एक मोटरसाइकिल में फिट गया था। विस्फोट के समय लोग बाजार में गर्म कपड़े खरीद रहे थे। विस्फोट में 30 लोग मारे गये और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।        

अभी तक किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है।

मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारो ने हमले की निंदा की है और कहा है, ‘‘हमें अपने कबायली इलाकों, खास तौर पर लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ओरकजई के कबायली इलाके में हुए भीषण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अमेरिका के अफगानिस्तान में विफल रहने के बाद पाकिस्तान को इस तरह के हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए और हमें अपने कबायली इलाकों, खास तौर पर लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।’’
 

 

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment