करतारपुर कॉरिडोर : नवजोत सिंह सिद्धू को फिर से मिला पाकिस्तान से न्यौता
पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को एक बार फिर पाकिस्तान से न्योता मिला है।
![]() पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) |
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भारत के पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर बॉर्डर गलियारा समारोह में भाग लेने के लिए यहां आ सकते हैं। शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवम्बर को इस सुविधा का शुभारंभ करेंगे। सिद्धू की यह इस साल पाकिस्तान की दूसरी यात्रा होगी।
सिद्धू ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 28 नवम्बर को होने वाले समारोह में उन्हें खान का निमंत्रण पाकर प्रसन्नता हुई है।
सिद्धू ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया कि 'इमरान खान भाई धन्यवाद, हम आपके सकारात्मक कदम का स्वागत करते हैं। आप
एक जैंटलमैन हो। यह मानवता की सेवा का एक महान कार्य है। आपको सलाम!' उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पाकिस्तान सरकार ने सिख समुदाय की भावना को
देखकर सकारात्मक कदम उठाया है।
Thank you @ImranKhanPTI Bhai, we welcome the positive step, it means the world to us. You’re a gem! This is a great service to mankind. Kudos to you!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2018
ਨਾਨਕ ਨਾਮ ਚੜਦੀ ਕਲਾ ਤੇਰੇ ਭਾਣੇ ਸਰਬਤ ਦਾ ਭਲਾ| pic.twitter.com/xehaXTfzTm
Thank you @ImranKhanPTI Bhai, we welcome the positive step, it means the world to us. You’re a gem! This is a great service to mankind. Kudos to you!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2018
ਨਾਨਕ ਨਾਮ ਚੜਦੀ ਕਲਾ ਤੇਰੇ ਭਾਣੇ ਸਰਬਤ ਦਾ ਭਲਾ| pic.twitter.com/xehaXTfzTm
करतारपुर साहिब गलियारा सही दिशा में उठा कदम: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने का फैसला संघर्ष से सहयोग, दुश्मनी से दोस्ती और शत्रुता से शांति की दिशा में आगे की ओर उठाया गया कदम हो सकता है।
विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेम्बली को बताया कि पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर गलियारे को खोलने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ गलियारा शुरू करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने सहमति जताई है।’’ उन्होंने कहा कि इस पहल से सिखों को आसानी होगी खासकर भारत से आने वाले सिखों को।
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुविधा का पाकिस्तानी इलाके में 28 नवम्बर को शुभारंभ करेंगे।
| Tweet![]() |