शहबाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला

Last Updated 11 Nov 2018 12:17:41 AM IST

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के खिलाफ यहां की एक अदालत में भ्रष्टाचार का एक नया मामला आया है।


पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ (file photo)

शरीफ पर भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला पहले से चल रहा है। अशियान इकबाल हाउसिंग स्कीम में भ्रष्टाचार मामले में पिछले पांच अक्टूबर से वह राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की हिरासत में हैं।

पाकिस्तान भ्रष्टाचार रोधी निकाय, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के प्रवक्ता मुहम्मद वकारम ने लाहौर में कहा कि ब्यूरो ने रमजान शुगर मिल मामले में भी शहबाज शरीफ की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

वकारम ने कहा कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहते हुए शहबाज शरीफ ने सरकारी फंड का उपयोग रमजान शुगर मिल को फायदा पहुंचाने के लिए किया था। यह मिल उनके परिवार की है।



राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की अदालत ने उनके बच्चों सलमान शहबाज और हमजा शहबाज को सम्मन किया, जोकि रमजान शुगर मिल में निदेशक के पद पर हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सलमान अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए, जबकि हमजा अदालत में पेश हुए और वह अग्रिम जमानत पर हैं।

इस बीच अदालत ने शहबाज शरीफ की हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।

भ्रष्टाचार रोधी निकाय का कहना है कि शहबाज शरीफ 2013 से 2018 के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए हाउसिंग स्कीम में भ्रष्टाचार के आरोपी हैं।

वहीं शहबाज शरीफ का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे और आधारहीन हैं।

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment