पाकिस्तान कट्टरपंथी संगठनों पर रोक लगाए : अमेरिका

Last Updated 01 Nov 2018 07:31:13 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान से औपचारिक रूप से कट्टरपंथी धार्मिक समूहों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तुरंत लागू करने का आग्रह किया है।


पाकिस्तान कट्टरपंथी संगठनों पर रोक लगाए

अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद-दावा (जेयूडी) और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) पर प्रतिबंध समाप्त करने के लिए पिछले सप्ताह घोषित एक निर्णय के बाद अमेरिका की ओर से यह सुझाव दिया गया है। वाशिंगटन ने इन दोनों संगठनों को आतंकवादी समूहों के रूप में नामित किया है।

पाकिस्तानी मीडिया ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा था कि हजारों स्वयंसेवकों की मदद से बड़े चैरिटी नेटवर्क का प्रबंधन करने वाले दो संगठन अस्थायी रूप से इस्लामाबाद की प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर आ गए हैं, क्योंकि इन दोनों संगठनों को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत प्रतिबंधित करने वाला अध्यादेश निष्प्रभावी हो गया है।

इमरान खान सरकार प्रतिबंध बढ़ाने के प्रस्ताव पर काम कर रही है।



अमेरिका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान से तत्काल जेयूडी और एफआईएफ पर प्रतिबंध लगाने का कानून लाने का आग्रह किया गया है।

आईएएनएस
वाशिंगटन/इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment