नौ करोड़ डॉलर का मुकदमा हारे माल्या

Last Updated 13 Feb 2018 02:55:03 AM IST

संकट में चल रहे उद्योगपति विजय माल्या अपनी फिलहाल बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ा एक और कानूनी मामला हार गए हैं.


उद्योगपति विजय माल्या (file photo)

ब्रिटेन की एक अदालत ने विमान पट्टे पर लेने के इस मामले में उनके खिलाफ सिंगापुर की कंपनी बीओसी एविएशन का अनुमानित नौ करोड़ डालर का दावा सही ठहराया है.

माल्या के खिलाफ भारत में कथित तौर पर लगभग 9000 करोड़ रुपए के कर्ज नहीं लौटाने के मामले हैं. उन्हें यहां से प्रत्यार्पित करा कर भारत ले जाने के मामले में 16 मार्च को फिर सुनवाई होनी है.

बीओसी एविएशन से जुड़ा यह नया मामला 2014 में किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा विमान पट्टे के अनुबंध से जुड़ा है.

लंदन के हाइकोर्ट में बिजनेस व प्रापर्टी कोर्ट में न्यायाधीश पिकेन ने व्यवस्था दी, प्रतिवादी के पास दावे के खिलाफ सफल बचाव का कोई वास्तविक परिदृश्य नहीं है.

इस मामले में प्रतिवादी के रूप में एयरलाइंस व यूनाइटेड ब्रेवरीज होंिल्डग्स लिमिटेड को नामित किया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment