लास वेगास हमले में आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है: एफबीआई
Last Updated 03 Oct 2017 01:58:23 AM IST
अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की भयावह घटना से अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों का किसी तरह का संबंध अब तक नहीं पाया गया है.
![]() अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की भयावह घटना |
हमले में कम से कम 58 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए.
इस्लामिक स्टेट की दुष्प्रचार एजेंसी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पुलिस ने कहा कि स्टीफन पेडॉक नामक व्यक्ति ने इस हमले को अंजाम दिया.
एफबीआई के लास वेगास कार्यालय के प्रभारी एजेंट आरोन राउस ने कहा, जैसे ही यह घटना सामने आई तो हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस घटना का अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह से कोई संबंध नहीं है.
| Tweet![]() |