ट्रंप के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया

Last Updated 01 Oct 2017 05:48:33 AM IST

अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस के इस्तीफा देने के बाद अब मीडिया में दो भारतीय अमेरिकियों के उनकी जगह लेने की चर्चा है.


अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस (file photo)

आधिकारिक यात्रा पर महंगे निजी विमान के इस्तेमाल के आरोपों के बीच प्राइस ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया.

भारतवंशी सीमा वर्मा या बॉबी जिंदल ले सकते हैं स्थान

प्राइस ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्हें अफसोस है कि हालिया घटनाओं ने उनके स्वास्थ्य विभाग के लिए किए सभी कामों से ध्यान हटा दिया. प्राइस के इस्तीफे के बाद अब मीडिया में भारतीय अमेरिकी सीमा वर्मा और बॉबी जिंदल के उनकी जगह लेने की खबरें हैं.

मई तक 26 निजी विमानों का इस्तेमाल करने के मामले में प्राइस माफी भी मांग चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राइस पर आधिकारिक यात्राओं के लिए महंगे चार्टर्ड विमान का इस्तेमाल करने का आरोप था. बृहस्पतिवार को उन्होंने इसके लिए 50,000 डॉलर का चेक दिया था.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार पर इस पूरे विमान का खर्च 10 लाख डॉलर आया था.

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और डॉन जे राइट को कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया है. राइट अभी स्वास्थ्य मंत्रालय के उप सहायक सचिव हैं.

प्राइस के इस्तीफे के बाद ही अमेरिकी मीडिया ने इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों का अनुमान लगाना शुरू कर दिया. अधिकतर मीडिया रिपोटरे में सीमा वर्मा को इस सूची में शीर्ष पर रखा है. सीमा अभी सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज के शीर्ष पद पर काबिज हैं.

इसके अलावा भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment