टिलरसन ने कहा अमेरिका उ. कोरिया से सीधे संवाद कर रहा है, उ. कोरिया ने नहीं दिखाई रुचि

Last Updated 01 Oct 2017 02:42:26 AM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बीजिंग में कहा कि वह उत्तर कोरिया से सीधे संवाद कर रहा है.


अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन (फाइल फोटो)

उसका कहना है कि उ. कोरिया के साथ वार्ता शुरू करना इसलिए जरूरी है क्योंकि उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों से सशस टकराव का खतरा उत्पन्न हो गया है.

चीन के दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने चीन के साथ हुयी बातचीत के बारे में खुलासा किया और कहा कि उ. कोरिया के साथ तनाव को कम करने के लिए रास्ता ढूंढना जरूरी है.

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, हम जांच कर रहे हैं, तो देखते रहें. हम पूछते हैं:‘क्या आप बात करना पसंद करेंगे? ’हमारे पास उ. कोरिया के लिए संचार की लाइनें हैं. हम एक अंधकार की स्थिति या अंधकार में नहीं हैं.'

उ. कोरिया ने बातचीत में नहीं दिखाई रुचि
अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर बातचीत शुरू करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिथर नॉर्ट ने बताया, ‘‘उ. कोरिया के अधिकारियों ने कोई संकेत नहीं दिया है कि उनकी इसमें रुचि है या परमाणु मसले पर वार्ता के लिए तैयार हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज ही स्वीकार किया था अमेरिका उ. कोरिया से सीधे संवाद कर रहा है.
 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment