कांगो में सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 30 लोगों के मरने की आशंका

Last Updated 30 Sep 2017 07:11:25 PM IST

कांगो की राजधानी किंशासा के समीप सेना का एक विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई दर्जन लोगों की मौत हो गई. सेना एवं हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी.


कांगो में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त (फाइल फोटो)

हवाई अड्डे के सूत्र ने बताया कि एंतोनोव परिवहन विमान ने महज कुछ देर पहले उड़ान भरी थी. उस पर कई दर्जन लोग सवार थे. विमान किंशासा से करीब 100 किलोमीटर दूर न्सेले पहुंचा ही था कि वह दुर्घटना का शिकार हुआ.

दुर्घटना वाले क्षेत्र के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई नहीं बचा.



सेना मुख्यालय के एक सूत्र ने बताया कि रूसी चालक दल वाले इस विमान में दो वाहन और हथियार एवं सैन्यकर्मी थे. जब यह विमान किंशासा के न्डोलो हवाईअड्डा से उड़ा तब उसपर करीब 20-30 लोग सवार थे.

एक चश्मदीद ने बताया कि उसने सुबह नौ बजे से पहले यह विमान आसमान से गिरते देखा लेकिन  उसका कहना था कि विमान से किसी तरह का धुंआ नहीं निकल रहा था.

 

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment