मौनी आमावस्या पर लाखों ने लगाई संगम में डुबकी

Last Updated 16 Jan 2018 02:05:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी इलाहाबाद में मंगलवार को मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इलाहाबाद प्रशासन के मुताबिक, अनुमान है कि इस अवसर पर लगभग दो करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे.


मौनी आमावस्या पर लाखों लोगों ने लगाई संगम में डुबकी

अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, आनंद गिरी सहित कई अखाड़ों के संतों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान व दान पुण्य का खास महत्व है. स्नान के बाद तर्पण से पूवजरें को शांति मिलती है.
 
प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार को दिन में करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान की उम्मीद है. मौनी अमावस्या के पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक तैयारी भी की है.

उल्लेखनीय है कि स्नान का मुहूर्त सुबह 4.52 मिनट से बुधवार सुबह 7.04 बजे तक रहेगा.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment