ब्रिटनी विवाद से प्रभावित नहीं हूं
Last Updated 08 Feb 2009 03:51:18 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। ब्रिटनी के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रहे कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने कहा कि विवाद से उन पर बिल्कुल प्रभाव नहीं पड़ा है।
सोपारकर ने कहा विवाद से मुझ पर व्यक्तिगत तौर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन मुझसे यह मूर्खता हुई कि मैं इस चीज को समझ नहीं पाया कि मीडिया ब्रिटनी के मामले में इस कदर गहरी नजर रखेगा।
ऐसी खबरें थीं कि सालसा चा चा चा जैसे लैटिनी नृत्यों में पारंगत सोपारकर ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
सोपारकर ने दावा किया कि ब्रिटनी उनसे मिलने जोधपुर आई थी और अपनी वूमेनाइजर एलबम के दूसरे वीडियो के लिए अभ्यास किया। इस वीडियो में कोरियाग्राफी के लिए उनका अनुबंध था।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में सोपारकर के इस दावे का खंडन किया गया था कि ब्रिटनी कभी भारत भी आई थी।
उन्होंने कहा ब्रिटनी जोधपुर में यहां मेरे साथ थी और हमने छह घंटे तक अभ्यास किया। वह काफी लगनशील है और उसके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा।
Tweet![]() |