मनीषा, अद्रिजा की प्रस्‍तुति ने मुझे ऐश्‍वर्या और माधुरी की याद दिला दी : अरशद वारसी

Last Updated 27 Jan 2024 11:36:25 AM IST

'झलक दिखला जा' के जज और अभिनेता अरशद वारसी ने 'जिमी जिमी जिमी आजा' गाने पर मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा के प्रस्‍तुति की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने उन्‍हें 'डोला रे डोला' गीत पर ऐश्‍वर्या राय और माधुरी दीक्षित के नृत्‍य की याद दिला दी।


अरशद वारसी

'झलक दिखला जा' के जज और अभिनेता अरशद वारसी ने 'जिमी जिमी जिमी आजा' गाने पर मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा के प्रस्‍तुति की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने उन्‍हें 'डोला रे डोला' गीत पर ऐश्‍वर्या राय और माधुरी दीक्षित के नृत्‍य की याद दिला दी।

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के 'महा संगम में महा संग्राम' एपिसोड में प्रतियोगियों को जोड़ियों में प्रदर्शन करने की चुनौती दी गई थी।

ट्विस्ट यह है कि इन सेलिब्रिटी जोड़ियों ने अपने कोरियोग्राफरों के बिना प्रदर्शन किया और प्रत्येक प्रतियोगी को व्यक्तिगत योग्यता के आधार पर अभिनय के लिए अलग-अलग अंक दिए गए।

जज फराह खान ने गतिशील जोड़ी, मनीषा और अद्रिजा को एक साथ लाया और उन्होंने 'जिमी जिमी जिमी आजा' गाने पर एक फ्यूजन एक्ट पेश किया। यह गाना 1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' का है।

मनीषा और अद्रिजा दोनों ने अपने पहले कभी न देखे गए अवतार और असाधारण फ्यूजन नृत्य कौशल से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

नृत्य कौशल पर बात करते हुए अरशद ने कहा, "बहुत अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया। गाने का मूड और आपके मूवमेंट बेहतरीन थे। आप सभी जानते हैं कि मेरे मन में इस छोटी लड़की अद्रिजा के प्रति बहुत स्नेह है , क्योंकि शुरू से ही उसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि मैं हर बार खुद को मजबूर पाता हूं।''

आगेे कहा, ''मनीषा आप बहुत अच्छा डांस करती हो। मेरा मतलब है कि अगर कोई मुझसे कहे कि आप डांसर नहीं हो तो मुझे विश्‍वास नहीं होगा। आपने एक प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस किया।''

उन्होंने आगे कहा, "आप दोनों ने मुझे 'डोला रे डोला' की ऐश्‍वर्या राय और माधुरी दीक्षित की याद दिला दी, दोनों शानदार डांसर थीं, लेकिन फिर भी एक अंतर था। इस एक्ट में भी आप दोनों अच्छे थे और आपका अपना स्टाइल था।"

कविता कृष्णमूर्ति, श्रेया घोषाल और केके द्वारा गाया गया गाना 'डोला रे डोला' 2002 की पीरियड रोमांटिक ड्रामा 'देवदास' से है, जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय ने अभिनय किया था।

अभिनय से प्रभावित होकर फराह ने कहा, "हम जानते हैं कि अद्रिजा हमारे शो की शान है और हर कोई उससे डरता है, लेकिन जब शैडो प्ले हो रहा था तो मैं कसम खाती हूं कि मैं यह पता नहीं लगा सकी कि अद्रिजा कौन है और मनीषा कौन है। मनीषा, आपने बहुत अच्‍छा किया।''

'झलक दिखला जा' सोनी पर प्रसारित होता है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment