कंगना रनौत ने साल 2023 से ली सीख, शेयर किया अपना अनुभव

Last Updated 31 Dec 2023 04:19:51 PM IST

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपने 'सपनों' को याद करते हुए वर्ष 2023 में मिली सीख को शेयर किया। उन्‍होंने कहा, ''अगर आप किसी जगह असहज महसूस कर रहे हैं तो मानो आप अपने घर की तरफ जा रहे हैं।''


कंगना रनौत

कंगना ने 2006 में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा अभिनीत रोमांटिक थ्रिलर 'गैंगस्टर' से अभिनय की शुरुआत की थी। उनके लोकप्रिय काम में 'फैशन', 'लाइफ..इन ए मेट्रो', 'तनु वेड्स मनु', 'क्रिश 3' और अन्य फिल्में शामिल हैं। उन्होंने 2014 की कॉमेडी-ड्रामा 'क्वीन' और कॉमेडी सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में दोहरी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए लगातार दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते। 2020 में उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च की।

अभिनेत्री एक उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रविवार को उन्‍होंने अपने स्टोरीज सेक्शन में वर्ष 2023 के बारे में बतातेे हुए एक नोट लिखा। उन्‍होंने कहा, “मेरे अंदर कभी कभी आउट ऑफ प्लेस की भावनी रहती है। मैंने अपने सपनों का घर, फार्म हाउस, कॉटेज बनाए। मुझे खुशी, संतुष्टि और शांति महसूस हुई लेकिन मुझे कभी भी घर जैसा महसूस नहीं हुआ। धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो गया कि शायद हम इस शरीर में स्थिर होने के लिए नहीं बने हैं, यह क्षण भर में नष्ट होनेवाला है और हमें इसे पहचानना चाहिए और कभी भी आराम से नहीं रहना चाहिए।''

'रंगून' अभिनेत्री ने आगे कहा, "यह 2023 की मेरी सीख थी, यदि कहीं भी असहज महसूस करते हैं और यह भी महसूस करते हैं कि आप कहीं भी नहीं रह पा रहे हैं, तो याद रखें कि आप अपने घर जा रहे हैं।''कंगना को पिछली बार तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में मुख्य किरदार और एक्शन थ्रिलर 'तेजस' में तेजस गिल की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। वह अगली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment