सलमान खान के 58वें जन्मदिन पर हजारों फैंस ने दी जन्मदिन की बधाई

Last Updated 27 Dec 2023 09:31:30 AM IST

सलमान खान यशराज की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में काम कर रहे हैं, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म में काम करेंगे।


सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सल्लू मियां बी-टाउन के ऐसे सितारों में शुमार हैं, जिनके किलर स्वैग और दबंग अंदाज का हर कोई दीवाना हैं। वो बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर की श्रेणी में आते हैं।

बात करें सलमान के बचपन की तो उनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। उनके पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के जाने माने लेखक हैं और मां सुशीला चरक उर्फ सलमा एक हाउस वाइफ हैं। दूसरी मां हेलन अपने ज़माने की मशहूर कैबरे डांसर रह चुकी हैं। सलमान ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया और एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखा।

उन्होंने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से डेब्यू किया, इसमें वे सपोर्टिंग रोल में थे। अभिनेता को सफलता सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली। इस फिल्म में सलमान ने बतौर रोमैंटिक हीरो प्रेम का रोल किया था, जिसमें दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोेड़ी जो आज भी वैसी की वैसी ही है। इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री मुख्य भूमिका में थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।

इस साल सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की इबारतें लिखीं। भाई जान आज करोड़ों के मालिक हैं जो अभिनेता ही नहीं बिजनेसमैन भी हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम दबंग खान ने अपने नाम पर रखा है। इसके अलावा उनका 'बीइंग ह्यूमन' नाम का एक ब्रांड भी है। इन सबके अलावा अभिनेता ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं, जिससे सलमान करोड़ों कमाते हैं। सलमान की नेटवर्थ 2850 करोड़ रुपये है।

साल 2024 में सलमान के पास फिल्मों की भरमार है। उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। अभिनेता यशराज की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में काम कर रहे हैं, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म में काम करेंगे। इन फिल्मों के अलावा सलमान अपने भाई अरबाज खान की फिल्म 'दबंग 4' और साजिद नाडियाडवाल की फिल्म 'किक 2' में भी दिखेंगे। वहीं, सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म में भी सलमान खान के काम करने की खबर है।

फिल्म इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों की लिस्ट में उनका नाम शुमार है। फैंस सुबह से ही उन्हें बधाई देने के लिए जुट गए हैं। मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हजारों फैंस ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment