एसएस राजामौली को मिला 'सालार : पार्ट 1- सीजफायर' का पहला टिकट

Last Updated 16 Dec 2023 02:52:47 PM IST

फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली 'सालार : पार्ट 1 - सीजफायर' का पहला टिकट खरीदकर 'सालार' सागा में शामिल हो गए हैं


फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली 'सालार : पार्ट 1 - सीजफायर' का पहला टिकट खरीदकर 'सालार' सागा में शामिल हो गए हैं।

इस मोमेंट को साझा करते हुए, निर्माताओं ने स्टार प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, निर्देशक प्रशांत नील और निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ फ्रेम में पहला टिकट पकड़े हुए एक तस्वीर साझा की।

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, होम्बले फिल्म्स ने आगे कैप्शन लिखा: "दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली गारू ने मायथ्री मूवी मेकर्स द्वारा जारी निजाम ग्रांट में 'सालार सीज फायर' के लिए पहला टिकट खरीदा।"

होम्बले फिल्म्स, 'सालार- पार्ट 1 : सीजफायर' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू होंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है।

यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment