'फाइटर' के 'शेर खुल गए' में रितिक और दीपिका की शानदार केमिस्ट्री

Last Updated 16 Dec 2023 02:29:19 PM IST

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' पूरी तरह से एक पार्टी एंथम है


ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' पूरी तरह से एक पार्टी एंथम है।

इस ट्रैक में दोनों कलाकारों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

इस गाने को विशाल और शेखर ने म्यूजिक दिया है। जो निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के लगातार सहयोगी हैं। उन्होंने सिद्धार्थ की फिल्मोग्राफी के सभी एल्बमों पर सहयोग किया है।

'शेर खुल गए' को बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। इसे कुमार ने लिखा है।

इस गाने को बोस्को-सीजर की जोड़ी ने कोरियोग्राफ किया है, जो इसे बेहतरीन पार्टी नंबर बनाता है।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' एक पावरफुल स्‍टोरी का वादा करती है। जो जोरदार एक्शन और उत्साही देशभक्ति को सहजता से जोड़ता है।

यह फिल्म भारतीय वायु सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है। 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment