Wedding Anniversary: शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पर लुटाया प्यार, शेयर किया रोमांटिक VIDEO

Last Updated 22 Nov 2023 12:02:44 PM IST

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 22 नवंबर, 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। आज शिल्पा और राज अपनी शादी की 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।


इस खास मौके पर शिल्पा और राज ने एक-दूसरे के लिए एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है। 22 नवंबर 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कु्ंद्रा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। शादी की 14वीं सालगिरह पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम एक प्यार भरा वीडियो शेयर कर पति को शादी की सालगिरह विश की है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज के साथ अपनी तस्वीरों का एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरे बिना जिया जाये ना’ गाना भी लगाया हुआ है कैप्शन में उन्होंने लिखा, 14 साल…तुम्हें अनंत प्यार, मेरी कुकी। यू आर माई हैप्पी प्लेस, राज कुंद्रा, एनिवर्सरी, ग्रैटिट्यूड, टुगेदरनेस, हसबैंडलव।

 

 

शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी शादी की सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपना वीडियो शेयर कर लिखा है, 14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव।

 

गौलतलब है कि साल 2007 में शिल्पा शेट्टी ने यूके बेस्ड रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' के सीजन 5 में हिस्सा लिया था और वह शो की विजेता बनी। इसी शों में उनकी मुलाकात राज कुंद्रा से हुई थी। ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी। फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। 22 नवंबर, 2009 को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी कर ली। आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। 

भाषा/समय लाइव डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment