Arjan Vailly: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का नया गाना 'अर्जन वैली' रिलीज, देखें VIDEO

Last Updated 18 Nov 2023 03:27:14 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की आगामी फिल्म 'एनिमल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।


इससे पहले 'एनिमल' के मेकर्स ने आज यानि 18 नवंबर को 'अर्जन वैली' नाम से फिल्म का एक और ऑडियो गाना जारी किया है। तीन मिनट का यह गाना बाकी के गानों से बिल्कुल अलग है, जिसमें रणबीर कपूर का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है।

'अर्जन वैली' गाने को भूपिंदर बब्बल और मनन भारद्वाज ने मिलकर गाया है। इस गाने को मनन भारद्वाज ने कंपोज किया है।

फिल्म ‘एनिमल’ का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हर कोई इस दमदार गाने की तारीफ कर रहा है। फैंस को फिल्म का ये गाना खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने रणबीर के खौफनाक लुक की जमकर तारीफ भी की है।

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।

बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारें नजर आएंगे।

फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।

फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देखें वीडियो


 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment