Mastaney: तरसेम जस्सर की पंजाबी फिल्म 'मस्तानी' सिनेमाघरों में प्रीमियर ट्रेलर के लिए तैयार, 25 अगस्त को रिलीज

Last Updated 05 Aug 2023 12:40:57 PM IST

फिल्म 'मस्तानी' आज यानि 5 अगस्त को शाम 5:00 बजे पीवीआर(PVR) थिएटर में कई शहरों में अपने ट्रेलर का एक साथ प्रीमियर करके इतिहास रच रही है।


इससे भी अधिक रोमांचक बात यह है कि दर्शक इसे सिर्फ एक रुपये में देख सकते हैं, जिससे उन्हें यूट्यूब पर ट्रेलर रिलीज होने से पहले एक विशेष झलक मिलेगी।

बड़े पर्दे पर सिनेमा का जादू देखने का यह असाधारण अवसर न चूकें! अपने नजदीकी थिएटर में "मस्तानी" के रोमांच और उत्साह का अनुभव करने वाले पहले लोगों में से एक बनें।

वेहली जनता फिल्म्स और ओमजी सिने वर्ल्ड द्वारा प्रस्तुत, "मस्तानी" आशु मुनीश साहनी और करमजीत सिंह जोहल के साथ मनप्रीत जोहल द्वारा निर्मित एक सहयोगी परियोजना है। फिल्म का लेखन और निर्देशन शानदार शरण आर्ट ने किया है।

इस फिल्म में तरसेम जस्सर, सिमी चहल के साथ गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, हनी मट्टू और बनिंदर बन्नी मुख्य किरदारों में है।

फिल्म "मस्तानी" दर्शकों को इतिहास की गहराई में ले जाती है जो 18वीं शताब्दी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है: नादिर शाह का दिल्ली आक्रमण और सिख योद्धाओं का अडिग रुख।

फिल्म "मस्तानी" 25 अगस्त 2023 को रिलीज होगी

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment