IFFM: मेलबर्न में आयोजित फिल्मोत्सव में भारतीय ध्वज फहराएंगी शबाना आजमी

Last Updated 31 Jul 2023 12:40:51 PM IST

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी देश में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में भारतीय ध्वज फहराएंगी।


यह महोत्सव इस साल 11 से 20 अगस्त तक होगा।

शबाना मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं और इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, "आईएफएफएम ने लगातार भारतीय सिनेमा की अविश्वसनीय विविधता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है और ऐसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम का हिस्सा बनना उत्साहजनक है, जो हमारे सिनेमा को वैश्विक दर्शकों के सामने लाता है।"

"हमारी फिल्म आर बाल्की की 'घूमर' को देखते हुए यह प्लेटफॉर्म और भी खास है, जिसका फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अद्भुत भारतीय समुदाय की उपस्थिति में हमारे राष्ट्रीय तिरंगे को फहराने का अवसर दिया जाना वास्तव में शानदार है, मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।"

पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित, 'स्पर्श', 'अर्थ', 'मासूम', 'सिटी ऑफ जॉय', 'तहजीब' और 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' जैसी प्रशंसित फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से शबाना आजमी ने खूब तारीफें बटोरी है। उन्होंने अभिनेताओं और कहानीकारों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया है।

महोत्सव के निदेशक, मितु भौमिक लांगे ने कहा, "भारतीय सिनेमा में शबाना आजमी के उल्लेखनीय योगदान ने फिल्म इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है। आईएफएफएम 2023 में उनकी उपस्थिति हमारे महोत्सव के सार का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करना है। सांस्कृतिक एकता और कलात्मक प्रतिभा के इस उत्सव में उनके शामिल होने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।''
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment